उत्तराखण्ड
रामनगर:कोर्ट के दखल से चोरी का मुकदमा चार महीने बाद दर्ज
कोर्ट के आदेश से चोरी का मुकदमा चार महीने बाद दर्ज
रामनगर (नैनीताल) पुलिस ने अप्रैल माह में चोरी हुए एक ई-रिक्शा का मुकदमा चार महीने बाद दर्ज किया है, वह भी कोर्ट के दखल के बाद। मामला शक्तिनगर, ग्राम पूछड़ी के निवासी गुलजार पुत्र हुसैन बख्श का है, जिन्होंने बताया कि वे अपने ई-रिक्शा के माध्यम से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
15 अप्रैल की शाम को उन्होंने अपना ई-रिक्शा नम्बर यूके 19 ईआर 0122 घर के पास खड़ा किया था। लेकिन आधी रात में उनका ई-रिक्शा वहां से गायब हो गया। काफी ढूंढने पर भी उनका रिक्शा नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
हालांकि, चार महीने तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। गुलजार का आरोप है कि पुलिस ने मामले में हीलाहवाली दिखाई और इस कारण उन्हें न्यायालय का सहारा लेना पड़ा।
कोर्ट के दखल के बाद ही पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू की है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं।