उत्तराखण्ड
काशीपुर में हुई चोरी का खुलासा: दो शातिर चोर गिरफ्तार
काशीपुर, उत्तराखंड: ऊधम सिंह नगर पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी कई चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार चोरों से पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण, नकदी और दो वाहन भी बरामद किए हैं।
घटना का विवरण:
दिनांक 30 जून 2024 को सुनील कश्यप, निवासी काशीपुर, ने थाना हाजा में सूचना दी थी कि 25-26 जून 2024 की रात उनके घर में चोरी हुई है। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली थी। इस सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस की कार्यवाही:
उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने करीब 200-250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों की पहचान हुई। पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल के आधार पर जांच की और आखिरकार आरोपियों को नौगजा मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. अंकित मिश्रा उर्फ सोनू, निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश।
2. शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव, निवासी दादरी, गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश।
बरामद सामान:
– ₹65,000 नकद
– सोने के 2 कंगन, 2 झुमके
– चांदी की 6 अंगूठियां, 6 बिछुए
– एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी
आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार चोर पहले भी कई बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। वे जुआ खेलने के आदी हैं और चोरी से प्राप्त धनराशि से अपना शौक पूरा करते थे।
पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह और उनकी टीम ने इस केस को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।