उत्तराखण्ड
रामनगर में शिक्षक के घर हुई चोरी का खुलासा, चोरी के माल सहित दो चोर गिरफ्तार
रामनगर: 50 CCTV कैमरे खंगालने के बाद दो चोर गिरफ्तार, चोरी के आभूषण और नगद बरामद
रामनगर के जोशी कॉलोनी में एक घर से चोरी हुए कीमती आभूषण और नकदी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डॉ. अनुपन शुक्ल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, जिससे चोरों तक पहुंचा जा सका।
क्या था मामला?
दिनांक 20 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने शिक्षक डॉ.अनुपम शुक्ल के घर का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, कान के आभूषण और कुछ अन्य कीमती सामान चुरा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश पर क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में टीम बनाई गई, जिसने CCTV कैमरों की सहायता से और मुखबिर की सूचना पर फरमान अली और मौ. इसरार को चौधरी कॉलोनी से गिरफ्तार किया।
चोरी का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ई-रिक्शा से चोरपानी क्षेत्र में बंद घरों की रैकी की थी और बाद में ताला तोड़कर घर से आभूषण और नकदी चोरी की। घटना में शामिल उनके साथी छुन्नन उर्फ जफ्फार अभी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से सोने के आभूषण, नकद ₹10,000 और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी बरामद किया है।
बरामद माल:
1. पीली धातु का मंगलसूत्र
2. एक जोड़ी झुमके
3. एक जोड़ी टॉप्स
4. नकद ₹10,000
5. घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा
पुलिस टीम:
व0उ0नि0 मनोज नयाल
उ0नि0 जोगा सिंह
हेड कांनि तालिब
हेड कांनि नसीम अहमद
कांनि विपिन शर्मा
कांनि मनजीत सैंगर
पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी से चोरों की गिरफ्तारी हुई, जिससे स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बहाल हुआ है।