उत्तराखण्ड
रामनगर: कोसी बैराज के पास टाइगर दिखने से मची हलचल, वन विभाग ने ब्लॉक की रोड
रामनगर (नैनीताल)। कोसी बैराज के पास शनिवार शाम को टाइगर के दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां सैकड़ों लोग शाम की सैर पर निकले हुए थे, जो टाइगर के आसपास होने के चलते एक बड़े खतरे का सामना कर सकते थे। स्थिति को भांपते हुए वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रोड को ब्लॉक कर दिया।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उन्हें तत्काल बैराज क्षेत्र से हटाया गया। बताया जा रहा है कि टाइगर नगर वन के पास झाड़ियों के बीच बैठा हुआ था, जहां उसने एक जानवर का शिकार किया है।
वन रेंजर शेखर तिवारी अपनी टीम के साथ लगातार मौके पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने वहां से गुजरने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।