उत्तराखण्ड
इन ग्रामीणों ने बताया कि वह 2022 में अपना विधायक किसे चुनेंगे।
रामनगर(नैनीताल)उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद ग्राम सभा पीपलसाना, भालापुल, हल्दुआ एवं नंबरदारपुरी पहुंचे रणजीत रावत का गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। भालापुर में हुई एक जनसभा भी आयोजित हुई जिसमें ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से भी रणजीत रावत को अवगत कराया। जिस पर रणजीत रावत ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह उनकी समस्याओं के निदान के लिए शासन प्रशासन बात करेंगे और इन समस्याओं के निदान का प्रयास करेंगे। इस दौरान रणजीत रावत से प्रभावित 50 से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें महिला पुरुषों के अलावा बड़ी तादाद में युवा भी शामिल है।बीना रावत, विमला नेगी, गीता ढौंडियाल, महेशी देवी, अनीता देवी, शांति देवी, राधा देवी, कमला देवी, गीता, जसोदा रावत, शाखा देवी जानकी देवी, कमला, रेखा सरोज, चंदू उप्रेती, राकेश मिश्रा, गोपाल सिंह नेगी, चंदर सिंह, कुंदन सिंह, बालम सिंह रावत, दलवीर सिंह, दरबान सिंह, मुकुल रावत, नरेंद्र फर्सबाण, प्रकाश चंद्र, कुंदन सिंह, गोविंद राजपूत, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र, जयानंद उप्रेती, वचन सिंह, कुलदीप रावत, बिरजू रावत आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं। सभा में शामिल ग्रामीणों ने 2022 में कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प लिया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता भीम सिंह रावत ने की। सभा का संचालन चंदू उप्रेती ने किया। सभा में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य बलविंदर सिंह बंटी, किशन सेठ, रणजीत सिंह राणा, हरपाल सिंह बब्बन, जसवीर सिंह, करनैल सिंह, शिव कुमार, अशोक कुमार, धर्म सिंह, शेर उद्दीन, आशु, अतुल अग्रवाल, बिट्टू राणा, मन्नू घुम्मन, संदीप कुमार, दीपक रावत भीम सिंह रावत, गोविंद आदि मौजूद रहे।