उत्तराखण्ड
13 फिट 5 इंच लम्बे अजगर और 3 कोबरा सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा।
14 फुट का अजगर साँप सुरक्षित वन में छोड़ा
रामनगर।मौसम में गर्मी के कारण सांपों का आवागमन आबादी की ओर बढ़ता जा रहा है। ठंडे खून के होने के कारण सरीसृप धूप सेंकने के लिए खुले मैदान में आराम करने चले आ रहे हैं, जिन्हे देख लोग भयभीत हो रहे है। रामनगर क्षेत्र में साँपो के संरक्षण में जुटी संस्था सेव द स्नेक एण्ड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी लगातार लोगो को सांपो से राहत दिलाने का कार्य कर रही है। आबादी में घुसे सांपो की सूचना मिलते ही सेव द स्नेक संस्था के संरक्षक जितेंद्र पपनै, अध्यक्ष व सर्प विशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप अपनी टीम के साथ मोके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर जंगल में आजाद करने का काम कर रही है। संस्था के सदस्यो द्वारा ग्राम छोई में 13 फिट 5 इंच लम्बे अजगर और 3 कोबरा व अन्य सांपो को आबादी से पकड़ कर कोसी वन क्षेत्र में आजाद किया गया है।
इस मोके पर कोसी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी, वन दरोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडेय, वन बीट अधिकारी भगवत रावत, अर्जुन कश्यप, किशन कश्यप, अनुज कश्यप, विक्की कश्यप, वाहिद, सोनिया सत्यवली, महेन्द्र, याना खान आदि लोग मौजूद रहे।