उत्तराखण्ड
रामनगर-पहाड़ से लाकर कर रहे थे गांजे की तस्करी,पुलिस ने धर दबोचा।
रामनगर (नैनीताल) पहाड़ से मैदानी इलाकों की तरफ लगातार गांजे की तस्करी हो रही है। इस अवैध धंधे में लिप्त कई लोग पुलिस द्वारा पकड़े भी गए हैं लेकिन गांजा तस्करी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। पुलिस ने रामनगर में दो लोगों को गांजे की तस्करी करने पर गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक कार से 56 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमडंडा बैरियर से 200 मी0 ढिकुली की तरफ हरजाप सिंह उर्फ जेपी पुत्र स्व0 नसीब सिंह निवासी नई बस्ती लालढांग पोस्ट थारी थाना रामनगर जिला नैनीताल और ईश्वर सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सीली तल्ली तह0 थैलीसैड़ थाना थैलीसेड़ जिला पौड़ी गढ़वाल को पुलिस ने गांजा के साथ पकड़ा है। इनके कब्जे से 56.790 किग्रा गांजा पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक पहले कट्टे मे 12.870 कि0ग्रा0 गांजा,दूसरे कट्टे मे 12.420 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, तीसरे कट्टे मे 21.340 कि0ग्रा0 अवैध गांजा
और चौथे कट्टे मे 10.160 कि0ग्रा0 गांजा कुल 56.790 किग्रा गांजा मय एक कार इण्डिगो बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी का कहना था कि गांजा वह पहाडो से सस्ते दामो मे लेकर पीरूमदारा क्षेत्र थारी व अन्य जगहो पर ड्रग पैडलरो को महंगे दामो मे किलो के हिसाब से बेचता बेचते है। आरोपियों को वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रथम मौ0 यूनुस, वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय मनोज नयाल, एसओजी प्रभारी अनीश अहमद, हेड कांस्टेबल हेमन्त सिंह, कांस्टेबल विपिन शर्मा,संजय दोसाद और संजय सिंह ने गिरफ्तार किया है।