Connect with us

उत्तराखण्ड

सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस ने इन स्थानों में की यह कार्रवाई

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिहं धामी के निर्देशानुसार सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, सत्यापन, लाउण्डस्पीकर के सम्बन्ध में अभियान पर के संदर्भ में  कुमायूँ रेंज के जनपदों में अभी तक निम्न कार्यवाही की गयी है।

जनपद नैनीताल –

1- इस वन प्रभाग के साथ मिलकर मनोरा राजि नलैना कक्ष संख्या 17 में अक मजार जिसका क्षेत्रफल 0.012 हैक्टेयर था टीम द्वारा ध्वस्त किया गया ।

2- भवाली रजि के भवाली प्रथम बीट में स्थित मजार जिसका क्षेत्रफल 0.0006 था टीम द्वारा ध्वस्त किया गया

3 नगर पालिक राजि- नगर पालिका के अयारपाटा में स्थित मजार जिसका क्षेत्रफल 009 है0 था ध्वस्त किया गया इसके अतिरिक्त सेन्टलू में स्थित मजार के स्वामी को नोटिस दिया गया है वर्तमान में कार्यवाही गतिमान है।

4 नगर पालिक के लैन्डस एण्ड बी कक्ष संख्या 23 को टीम द्वारा 0.001 है हैक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया ।

रामगर वन प्रभाव रामनगर

1 कालाढूँगी नहाल तराई में 0.002 हैक्टेयर में स्थित भूमिया देवी मन्दिर तथा 0.002 हैक्टेयर में स्थित मजार को ध्वस्त किया गया ।

2 निहाल तराई भाबर कालाढूंगी के कक्ष संख्या 2 बी में स्थित अवैध मजार हटाने हेतु अध्यक्ष 8 तसलीम मजार हबीबुल्लाह शाहमिया को का नोटिस जारी किया गया कार्यवाही गतिमान है।

3 कोसी में वर्तमान में सर्वे ऑफ इण्डिया की टीम द्वारा सर्वे सीमांकन की कार्यवही प्रचलित है जिसके अन्तर्गत 06 लीज धारकों को नवीनीकरण/भूमि खाली किये जाने क नोटिस दिये दिये गये है

4 कोसी में है अवैध मजार खाली कराये जाने हैतु केयर टेकर श्री अजमत उल्ला को नोटिस जारी किया  गया है।

5 फतेहपुर में वन भूमि पर हनुमान मंदिर को जाने वाली पानी की आपूर्ती हेतु पाईप लाईन को ध्वस्त किया गया है।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग-

1 बन्नाखेडा करारी बीट क्षेत्र में कक्ष संख्या 06 एवं बरहैनी कक्ष संख्या 30 से 0.30 हैक्टेयर भूमि से धार्मिक संरचना हटाया गया ।

2 बैलपडाव रेंज में गैबुआ के प्लाट संख्या 2,5, 11 व 12 तथा मध्य गैबुआ के प्लाट संख्या 1 एन 13 व 21 के 15.469 हैक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।

3 रामनगर रेंज उत्तरी आमपानी प्लाट संख्या 25 अपर कोसी वन क्षेत्र के 0.2538 हैक्टेयर क्षेत्रफल में स्थित धार्मिक संरचना हटाई गयी एवं आमपानी के प्लाट संख्या 15 से 3.00 हैक्टेयर क्षेत्रफलसे अतिक्रमण हटाया गया है ।

हल्द्वानी वन प्रभाग –

1 हल्द्वानी वन प्रभाग हल्द्वानी के छकाता के सुल्ताननगरी ब्लाक काठगोदाम पुल के समीप गोलापार मजार स्थित है जिसका नोटिफिकेशन वर्ष 1984 में बफ बोर्ड की सम्पत्ति के रुप में हुआ है वर्ममान में इस प्रकरण मा0 न्यायालय में विचाराधीन है ।

तराई वन प्रभाग हल्द्वानी – गौला में गुर्जरों द्वारा 0.005 हैक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है ।

 इसके अतिरिक्त लालकुँआ नगीना कालोनी से लगभग 300 से अधिक कच्चे पक्के मकान ध्यस्त किये गये ।

कार्बेट क्षेत्र में कुल 10 मजार व 01 समाधि हटायी गयी ।

जनपद ऊधमसिंहनगर में  सरकारी भूमि पर अतिक्रण हेतु चिन्हित किये गये स्थाई अवैध अतिक्रमण मे  कुल 116 कल्स्टर में 2973.14 हैक्टेयर भूमि में 2627  अवैध अतिक्रमण है।

चिन्हीकर के पश्चात हटाये गये स्थाई अवैध अतिक्रमण  कुल 31 कलस्टर में  38.5 हैक्टर भूमि में से 590 अतिक्रण हटाये गये ।

1-      जिसमें  रुद्रुपुर, केलाखेडा , पुलभट्टा , किच्छा, सितारगंज , काशीपुर , में राष्ट्रीय/ राज्यीय राजमार्ग से लगभग 276 दुकाने /ढाबे /खोखे व जसपुर क्षेत्र में 12 मकान  हटाये गये ।

2-       किच्छा 01 ,नानकमत्ता  में विभिन्न विभाग  की भूमि से 02 मजार, सितारगंज में 03 मजार व 2 मस्जिद, झनकैय्या में 01 मजार को हटाया गया ।

3-      वन विभाग की सितारगंज, गदरपुर में 31.6 हैक्टेयर कृषि भूमि खाली करायी गयी ।

4-      रुद्रपुर, ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में नगर निगम की भूमि पर अवैध रुप से बनी 133 संरचनाओं ( खोखे, ढाबे, दुकान, आदि)  को हटाया गया ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page