उत्तराखण्ड
रामनगर में दुनिया के सबसे बड़े नाट्य महोत्सव की आज से शुरुआत,यह अभिनेता भी आएंगे।
रामनगर (नैनीताल) राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) अपने ‘भारत रंग महोत्सव’ की 25वीं वर्षगांठ पर आज से 20 फरवरी तक रामनगर में थियेटर फेस्टिवल का आयोजन शुरू करने जा रहा है।देशभर के 15 शहरों में यह फेस्टिवल रहा है जिसमे रामनगर भी शामिल है।रामनगर में गैस गोदाम रोड स्थित पंडित नारायण दत्त तिवारी ऑडिटोरियम हॉल में यह फेस्टिवल होगा। जिसकी शुरुआत आज शाम से होने जा रही है।पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज इस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जाने माने फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा भी शामिल होंगे। फेस्टिवल में शामिल होने के लिए वह बीती 13 फरवरी को मुंबई से रामनगर पहुंच गए। गौरतलब है कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से संजय मिश्रा पास आउट छात्र है।
20 फरवरी को फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी इस फेस्टिवल में शामिल होने मुंबई से रामनगर पहुंचने वाले है।
रामनगर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा यह आयोजन शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल के सहयोग से किया जा रहा है। संस्कृति और कला को प्रोत्साहन देने के लिए शाइनिंग स्टार स्कूल अपनी स्थापना से ही लगातार काम कर रहा है। रामनगर में कराये जा रहे इस फेस्टिवल से रंगमंच को बढ़ावा मिलेगा।