उत्तराखण्ड
लोक संस्कृति और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए विधायक ने किया यह काम।
रामनगर। खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने आज खेल सामग्री और वाद्य यंत्र वितरित किए।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने ग्राम कानिया, हिम्मतपुर डोटीयाल व चोरपानी में युवक/महिला मंगल/ ग्रामीण दलों के नव युवकों, युवतियों को क्रिकेट किट,फुटवाल, बैडमिंटन, बॉलीवाल, रस्सीकूद, कैरमबोर्ड बांटे। क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यो खेल सामग्री वितरित की गई।
क्षेत्रीय विधायक ने प्रदेश की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मातृ शक्तियों को सांस्कृतिक सामाग्री भी वितरित की।
इस अवसर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि खेलने से हमारी मानसिक व शारीरिक शक्ति का विकास होता है इसलिये अपने जीवन मे पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिये। साथ ही उन्होंने प्रदेश की अपनी लोक सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत,किशोरी लाल,निर्मला रावत,सुनीता घुगत्याल,किरन रावत,पुष्पा नेगी,कृपाल नेगी,कृपाल जोशी, हरीश मालगुडी, दीपा पाण्डेय, पूनम मेहरा,श्याम दत्त, हरीश सती,मनमोहन बिष्ट,कपिल रावत,अमर सैनी,छविदत्त जोशी,संतोष रावत, सुमित रावत आदि मौजूद रहे।