उत्तराखण्ड
ऋषिकेश में मोबाइल स्नैचिंग का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश में मोबाइल स्नैचिंग का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
देहरादून:ऋषिकेश में मोबाइल स्नैचिंग की घटना का खुलासा हो गया है। गुमानीवाला क्षेत्र से जुड़े तीन युवकों को इस वारदात में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं और नशे की जरूरत पूरी करने के लिए ही उन्होंने यह घटना अंजाम दी थी।
क्या है मामला
5 सितंबर को परशुराम चौक, गोविंदनगर निवासी अंजू ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी थी कि उनकी ननद के हाथ से तीन बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना जीवनी माई रोड के पास हुई थी। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
कैसे पकड़े गए आरोपी
6 सितंबर को योग नगरी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल (UK-14 K-2480) के साथ पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—
- दीपक पाठक, उम्र 25, निवासी गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर, ऋषिकेश।
- अमन राजभर, उम्र 22, निवासी गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर, ऋषिकेश।
- महावीर, उम्र 27, निवासी गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर, मूल निवासी ग्राम ठसका, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी नशे के आदी हैं। नशे के लिए पैसे जुटाने के मकसद से उन्होंने राह चलती महिला से मोबाइल छीनने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। मोबाइल को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में ही वे रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां वे पकड़े गए।
बरामद सामान
- वीवी कंपनी का एक मोबाइल फोन
- मोटरसाइकिल (UK-14 K-2480)
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि शहर में नशे की लत किस तरह युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है। स्नैचिंग जैसी वारदातें आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा बन रही हैं।







