Connect with us

उत्तराखण्ड

तमंचे लहराने वालों की खैर नहीं, तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड:रुद्रपुर के रेशमबाड़ी क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर तमंचे लहराकर समाज में खौफ का माहौल बनाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 31 अक्टूबर को हुई थी, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने विवाद के बीच फायर कर भगदड़ मचाई। इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया, जिसने 3 नवंबर को रम्पुरा क्षेत्र में दबिश देकर तीनों आरोपियों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया। बरामद असलहों में 12 बोर का एक तमंचा और 315 बोर के दो तमंचे शामिल हैं, जिनमें सभी में जिंदा कारतूस थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:

प्रिंस उर्फ पंछी पुत्र अशोक कुमार, निवासी दूधियानगर, वार्ड नं. 13, थाना रुद्रपुर

पंकज कुमार पुत्र राजपाल, निवासी दूधियानगर, वार्ड नं. 13, थाना रुद्रपुर

अनिल कुमार पुत्र लालाराम, निवासी दूधियानगर, वार्ड नं. 13, थाना रुद्रपुर

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।

बरामदगी का विवरण:

1. 12 बोर का तमंचा मय जिंदा कारतूस, आरोपी प्रिंस से

2. 315 बोर का तमंचा मय जिंदा कारतूस, आरोपी पंकज से

3. 315 बोर का तमंचा मय जिंदा कारतूस, आरोपी अनिल से

 

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी:

SHO मनोज रतूड़ी

SSI ललित रावल

SI नवीन बुधानी

ASI नवीन जोशी

कांस्टेबल अमित जोशी

कांस्टेबल जगदीश पाठक

कांस्टेबल महेंद्र कुमार

कांस्टेबल ध्यान सिंह

पुलिस ने सख्त संदेश दिया है कि समाज में भय और अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page