उत्तराखण्ड
एमपी हिंदू इंटर कॉलेज का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कलरव – 2022 का समापन ।
रामनगर।
एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कलरव – 2022 का आज समापन हो गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट,अध्यक्षता चैयरमैन मौ0 हाजी अकरम एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन भगीरथ लाल चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, सभासद शिलपेन्द्र बंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर वार्षिकोत्सव का ओप्रारम्भ किया ।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, नंदा राज यात्रा, कुमाऊनी ,गढ़वाली नृत्य,छत्तीसगर का ट्राइबल, असम के बिहू, पंजाबी भाखड़ा, कव्वाली, गुजराती नृत्य तथा मराठी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का मंचन किया गया।गिटार पर आयुष कोतवाल तथा हर्षित पाठक ने एकल गायन में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन नीलम सुंद्रियाल तथा दिव्या पाठक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, प्रबंधक विनय जिंदल, उप प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल, मंत्री अमित कुमार गोयल, प्रधानाचार्य संजीव शर्मा एवं शिक्षक साथियों में चेतन स्वरूप, डॉ0 प्रभाकर पांडे, मेवालाल, चंद्र शेखर मिश्रा, हेमचंद पांडे,के0के0 फुलेरा, गौरव शर्मा ,चारु चंद्र तिवारी,के0 सी0 त्रिपाठी,शिवेन्द्र चंद, राजीव शर्मा, जफर अली, श्याम मेहरा डॉ0 वी0के0राजपूत, नेहा गुप्ता,प्रीति बंगारी,मोनिका रावत, ममता पंत, प्रेमा नेगी, एकता अग्रवाल, अंकना शाह, नीरज राज, राजेश चन्द्रियाल, सर्वेश मालिक, प्रकाश रावत, दीप नारायण, लाल चंद्र मांझी आदि शिक्षक सदस्य उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिवावको ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अथिति दीवान सिंह बिष्ट ने बच्चों को नशे से दूर रहने एवं आज्ञाकारी छात्र बनने की प्रेरणा दी। अध्यक्षता कर रहे हाजी अकरम ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी आगे आने की अपील की।