उत्तराखण्ड
तीन दोस्तों ने मिलकर चोरी कर ली बाइक, पुलिस ने किए गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन्हें कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बीती 16 अप्रैल को चोरों ने बागजाला निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व. कुलवन्त सिंह के घर के बाहर खड़ी बाइक संख्या यूके यूके04एबी-7213 पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर काठगोदाम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागरशी शुरू कर दी। इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया। इस बीच पुलिस के हाथ सफलता लग गई।
गौलापार स्टेडियम के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को रूकने का इशारा किया तो वह सकपका गये। जब चालक से लाईसेंस और कागजात दिखाने को कहा गया तो वह इधर-उधर की बातें बनाने लगा। शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो तीनों टूट गए और जुर्म कबूल लिया। बताया कि उक्त बाइक को उन्होंने बागजाला से चोरी कर जंगल में छुपा दिया था।
जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गये चोरों ने अपने नाम राकेश चन्द्र आर्या उर्फ पिंन्टू पुत्र स्व. हीरा राम आर्या, लक्की आर्या पुत्र स्व. सुन्दर लाल और संजय बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह निवासी बागजाला, गोलापार बताए हैं। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई कृपाल सिंह, मनोज कुमार, कांस्टेबल उमेश प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, चन्दर सांमत शामिल रहे।