उत्तराखण्ड
रामनगर:नवीन चौधरी पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोग गिरफ्तार
रामनगर(नैनीताल) सरेआम गुंडई करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. इन लोगों पर अनंततुम रिसोर्ट के पूर्व मैनेजर नवीन चौधरी पर हमला करने का आरोप हैं. अभी इनको कुछ और साथियों की भी गिरफ्तारी होना शेष है.
आपको बता दें कि मंगलवार की देर शाम पीरूमदारा में स्विफ्ट कार में लोगों ने अनंततुम रिसोर्ट के पूर्व मैनेजर नवीन चौधरी पर हमला किया था. इस मामले में घायल नवीन चौधरी की पत्नी अनकुल राजपूत निवासी पार्वती कुंज 2, पीरूमदारा, रामनगर ने एफ.आई.आर. संख्या 246/24 धारा 191(2)/191(3)/190/109 बी.एन.एस. के अंतर्गत कोतवाली में मामला दर्ज कराया. इस मामले में लवप्रीत सिंह उर्फ लवी सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया. कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने
बुद्धवार की रात आरोपियों में से इन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
1. लवप्रीत उर्फ लवी पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम बच्चीनगर, बैलपड़ाव, थाना कालाढूंगी, नैनीताल, उम्र 28 वर्ष
2. विक्रम सिंह उर्फ विक्का पुत्र बलविन्दर सिंह, निवासी ग्राम बेरिया दौलत, थाना केलाखेड़ा, उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष
3. गुरजीत उर्फ पारसी पुत्र मनजीत सिंह, निवासी बेरिया दौलत, थाना केलाखेड़ा, उधम सिंह नगर, उम्र 26 वर्ष
पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त दो डंडे, एक लोहे का पाटल, और स्विफ्ट कार के साथ इन्हें रेलवे मैदान, ऊंट पड़ाव से गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ लवी और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य गिरफ़्तारी होनी शेष हैं.