उत्तराखण्ड
सोशल मीडिया पर स्टंटबाज़ी! नकली पिस्तौल से केक काटने वाले तीन युवक पहुँचे हवालात
सोशल मीडिया पर स्टंटबाज़ी! नकली पिस्तौल से केक काटने वाले तीन युवक पहुँचे हवालात
देहरादून: सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक तीन युवकों को थाने तक खींच लाया। पिस्तौल से केक काटते हुए उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो मामला सीधे पुलिस तक पहुँच गया। जांच में सामने आया कि वीडियो असल में हर्रावाला क्षेत्र का है।
एसएसपी देहरादून ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने फौरन वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए युवक हैं –
- अभिषेक (18) पुत्र विजेंद्र सिंह, निवासी रेलवे कॉलोनी, हर्रावाला
- अमित कुमार (18) पुत्र सिकंदर महतो, निवासी मियांवाला चौक, हर्रावाला, थाना डोईवाला
- कार्तिक जोशी (28) पुत्र राकेश चंद्र जोशी, निवासी मियावाला, थाना डोईवाला
पुलिस ने जब उनके पास से वीडियो में दिखाई गई ‘पिस्तौल’ बरामद की तो असलियत सामने आई। वह असली हथियार नहीं बल्कि एक लाइटर पिस्तौल थी, जिसे युवकों ने बाजार से खरीदा था।
दरअसल, 08 सितंबर को अभिषेक का जन्मदिन था और फेसबुक पर चर्चा बटोरने के लिए युवकों ने नकली पिस्तौल से केक काटने का यह स्टंट किया। लेकिन यह ‘स्टाइल’ उन्हें महँगा पड़ गया।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की है।







