उत्तराखण्ड
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ ने दैनिक श्रमिक को बनाया शिकार, शव बरामद
रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें बाघ ने रिजर्व के एक दैनिक श्रमिक को अपना शिकार बना लिया। यह घटना नेपाली बस्ती सांवल्दे के पास की है, जहां श्रमिक प्रेम बाघ के हमले का शिकार हुआ।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेम इन दिनों छुट्टी पर था और सांवल्दे के नेपाली बस्ती में रह रहा था। वह घर से लकड़ी लेने निकला था और जंगल के भीतर गहरी घाटी (दीप फॉरेस्ट) में पहुंच गया। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
हमले के बाद मची सनसनी
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग व कॉर्बेट प्रशासन को दी।वन कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया और मृतक का शव बरामद किया।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनके गाँव के पास भी बाघ का मूवमेंट पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था.
वन विभाग की अपील
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल के भीतर जाने बचें और बाघ के मूवमेंट को लेकर सतर्क रहें। साथ ही, विभाग बाघ को पकड़ने के लिए ट्रैपिंग ऑपरेशन की तैयारी कर रहा है।