उत्तराखण्ड
बाघ का खतरा: इस सड़क पर रोके गए दुपहिया वाहन चालक,जंगलात वालों की गश्त जारी।
रामनगर (नैनीताल) मोहान क्षेत्र में आबादी के आसपास बाघ की मौजूदगी से मानव वन्यजीव संघर्ष का खतरा उत्पन्न हो रहा है। इसे रोकने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग की टीम ने संयुक्त गश्त की है।
मोहान के ग्रामीण क्षेत्र में बाघ की लगातार होती आवाजाही से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। बाघ किसी पर हमला न कर दे इसका डर हमेशा बना हुआ रहता है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वन विभाग के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण है उसे बाघ को भी बचाना है और बाघ के हमले से इंसानों को भी। बाघों के हिंसक होने पर ग्रामीण कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वन विभाग के खिलाफ आंदोलित हो उठते है, ग्रामीणों से टकराव की संभावनाओं को रोकने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग की टीम मोहान में गांव के आसपास घूम रहे बाघ की निगरानी में जुटी हुई है।
सुरक्षा के दृष्टिगत वन्य जीव एवं वन्य जीवो की सुरक्षा एव मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज एवं मन्दाल रेंज एवं रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज की टीम संयुक्त गश्त की।देवीचौड, सुन्दरखाल एंव मोहान क्षेत्र मे निरन्तर बाघ चहलकदमी को देखते हुये रात्रि मे गश्त की जा रही है।गश्त के दौरान ग्रामीणो एवं पर्यटको को रात्रि मे देवीचौड से मोहान तक पैदल व मोटर साईकिल आदि आवागमन को सुरक्षा के दृष्टिगत रोका जा रहा है, मानव वन्यजीव की संघर्ष की रोकथाम हेतु गर्जिया पुलिस चौकी के समीप व मोहान बैरियर पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है।वर्तमान मे नव वर्ष के आगमन पर बाहरी पर्यटको का आवागमन भी बढा है, रात्रि मे इस क्षेत्र मे पर्यटको को भी अनावश्यक भ्रमण करने से भी रोका जा रहा है,मोहान, सुन्दरखाल व देवीचौड निवासियो को बाघ से सुरक्षा के लिए जागरूक भी किया।