उत्तराखण्ड
रामनगर- पार्किंग की संभावनाओं को तलाशने के लिए ज़िला प्रशासन की टीम भवानी गंज पहुंची।
रामनगर में सड़क किनारे खड़े रहने वाले निजी वाहनों के लिए पार्किंग की संभावनाएं तलाशने के लिए जिला प्रशासन की टीम भवानीगंज में सिंचाई विभाग के निष्प्रयोज्य भूखंड पर पहुंची। जिलाधिकारी धीराज गर्बयाल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, एसडीएम गौरव चटवाल, सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी कोसी बाईपास पुल के पास लगी जमीन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे और भविष्य में यहां शहर में बेतरतीब ढंग से खड़े रहने वाले बसों, डंपरों और ट्रकों की पार्किंग बनाने के लिए जगह चिन्हित की। यहां कोसी बैराज बनाते वक्त स्टोर बनाए गए थे, जिनमें कई खंडहर में बदल गए हैं और कुछ स्टोर का ताला भी बरसों से नहीं खुला है।
शहर के बिलकुल पास स्थित इस जगह के पास वन निगम का भवानीगंज डिपो भी है, जहां अब कुछ नहीं होता। यह सरकारी जगहें अतिक्रमण का शिकार होने के अलावा नशेड़ियों का अड्डा बनी हुई हैं।
रामनगर में मुख्य मार्गों पर निजी वाहनों की पार्किंग की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज गरब्याल ने स्थाई समाधान के लिए पहल की है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रहते हुए तीरथ सिंह रावत ने भी प्राइवेट वाहनों की पार्किंग बनाने की घोषणा की थी, जिसपर काम आगे बढ़ने से पूर्व वह खुद ही गद्दी से हट गए थे।