उत्तराखण्ड
अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी,4 वाहन पकड़े।
रामनगर।अवैध खनन की रोकथाम को लेकर वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं।इस छापेमारी की कार्रवाई में अवैध खनन में लिप्त वाहन भी पकड़े जा रहे हैं।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग क्षेत्र में अवैध खनन लगातार बढ़ रहा हैं।इस पर अंकुश लगाने के लिए समय समय पर वन विभाग की टीम छापे मारी भी कर रही हैं।तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत शाही अवैध खनन करने वालों पर किसी तरह की रियायत के मूड में नहीं है।शिकायत मिलने पर वह छापेमारी कर रहे है और लगातार की वाहन पकड़कर सीज कर रहे हैं।
प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत शाही के नेतृत्व में गठित वन विभाग की टीम ने आज कालूसिद्ध गेट पर खनिज से भरे चार वाहनों की जांच की। जांच में उपरोक्त चारों वाहन अवैध खनन में लिप्त पाए गए।इनमें तीन डम्पर और एक पिकप शामिल है।सभी वाहनों को वन विभाग की टीम ने सीज कर दिया है।
प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत शाही ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही हैं।इस अभियान के तहत अवैध खनन में लिप्त कई वाहनों को पकड़ा गया हैं और वाहनों के मालिकों से भारी जुर्माना भी वसूला गया हैं। श्री शाही के मुताबिक अवैध खनन करने वालों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।