उत्तराखण्ड
देहरादून में दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, अवैध घुसपैठ का खुलासा
पटेलनगर में दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, अवैध घुसपैठ का खुलासा
देहरादून। राजधानी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से दो बांग्लादेशी महिला नागरिकों को पकड़ा गया है। ये दोनों महिलाएं पश्चिम बंगाल बॉर्डर के रास्ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई थीं और लंबे समय से दून में रह रही थीं।
स्थानीय पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूजा विहार चंद्रबनी इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्ध महिलाएं पकड़ी गईं। पूछताछ और तलाशी में पता चला कि दोनों महिलाएं बांग्लादेश की नागरिक हैं। उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और परिवार रजिस्टर के दस्तावेज भी मिले।
दोनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे बिना वैध दस्तावेजों के अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थीं। अब उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
गिरफ्तार महिलाएं –
- यासमीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां, निवासी शहीद मियां कॉलोनी, जिला सिलहट, बांग्लादेश।
- राशिदा बेगम पुत्री मोहम्मद उल्ला, निवासी ग्राम रामों, जिला चटग्राम, बांग्लादेश।
गौरतलब है कि इससे पहले भी देहरादून में अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया जा चुका है। वहीं 7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। लगातार चल रहे सत्यापन अभियान के तहत ऐसे मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।
यह मामला सुरक्षा और जनसांख्यिकीय संतुलन दोनों के लिहाज से गंभीर है। सवाल यह है कि बिना वैध कागजात के विदेशी नागरिक किस तरह उत्तराखंड जैसे संवेदनशील राज्य में पहुंचकर वर्षों तक रह लेते हैं।







