उत्तराखण्ड
रामनगर में साइबर ठगी के दो बड़े मामले दर्ज, लाखों की चपत
रामनगर में साइबर ठगी के दो बड़े मामले दर्ज, लाखों की चपत
रामनगर:
डिजिटल युग की तेज़ रफ्तार के साथ साइबर ठग भी अपने तरीके बदलते जा रहे हैं। ताज़ा मामला रामनगर क्षेत्र से सामने आया है, जहां अलग-अलग तहरीरों पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पीड़ितों से करोड़ों का सपना दिखाकर और तकनीकी जाल बुनकर लाखों रुपये हड़प लिए गए।
पहला मामला – विदेश में नौकरी का झांसा
बेरिया पोस्ट आरटीसी हेमपुर रामनगर निवासी हरजिन्दर पाल ने तहरीर दी कि शिमलाना, सहारनपुर (उ.प्र.) निवासी विशाल पुंडीर ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर ₹3,25,000 की ठगी कर ली। इस मामले में थाना हाजा पर एफआईआर संख्या 329/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला – क्रेडिट और डेबिट कार्ड से निकाले लाखों
जसपुरिया लाइन, रामनगर निवासी श्रद्धा सिंघल ने पुलिस को तहरीर दी कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके क्रेडिट कार्ड से ₹7,94,811 और डेबिट कार्ड से ₹1,00,067.60 रुपये निकाल लिए। इस मामले पर भी एफआईआर संख्या 331/25 धारा 318(4) बीएनएस दर्ज की गई है।
पुलिस की चेतावनी और कार्रवाई
पुलिस ने दोनों मामलों में स्पष्ट किया है कि अभियुक्तों के खिलाफ उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि ऑनलाइन लेन-देन और नौकरी से जुड़ी पेशकशों में सतर्क रहें।
साफ है कि साइबर अपराधी अब सीधे आपकी जेब और खाते तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में जागरूक रहना ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।







