उत्तराखण्ड
दो दिन पहले ब्याह कर लाई गई दुल्हन लाखों के जेवर लेकर चंपत, पति ने पुलिस से लगाई गुहार
कोटद्वार। नगर क्षेत्र के अंतर्गत आमपड़ाव निवासी एक युवक की नवविवाहिता पत्नी शादी के 2 दिन बाद ही हरिद्वार बस अड्डे में दूल्हे और उसके परिजनों को चकमा देकर फरार हो गई। मामले में पीड़ित दूल्हे की ओर से कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोविंदनगर, थाना कटघर मुरादाबाद (यूपी) निवासी घनश्याम (34) पुत्र प्यारेलाल आमपड़ाव में अपनी बहन के यहां रहता है और ऑटो चलाता है। कुछ माह पूर्व परिजनों ने उसकी शादी के लिए हरिद्वार में एक बिचौलिए से बात की। बीते माह 17 मार्च को बिचौलिए ने उन्हें हरिद्वार बुलाया और लड़की दिखाने के बाद उसी दिन हरिद्वार तहसील में दोनों की कोर्ट मैरिज करा दी गई।
शादी के बाद घनश्याम अपनी पत्नी पूजा को लेकर आमपड़ाव कोटद्वार पहुंचा। घनश्याम ने बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी ने उसे यह विश्वास भी दिलाया कि वह घर संभालने वाली है और उसे कोई दिक्कत नहीं होने देगी। शादी के 2 दिन बाद ही 19 मार्च को पत्नी के कहने पर वह उसकी पत्नी, बहन और बहनोई मंसा देवी के दर्शन के लिए हरिद्वार गए।
इस दौरान हरिद्वार बस अड्डे पर उसकी पत्नी ने अपनी मौसी से बात करने के लिए फोन लगाया और कुछ देर बाद ही बस अड्डे पर एक कार पहुंची और वह फोन पर बात करते हुए कार में सवार होकर फरार हो गई। घनश्याम ने बताया कि पूजा अपने साथ चांदी की तगड़ी, सोने का मांगटीका, चांदी की पायजेब, सोने की नथ, 15 हजार रुपए का नया मोबाइल फोन, नगदी आदि ले गई है। मामले में पीड़ित की बहन नीलम की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।