उत्तराखण्ड
कोसी नदी से खनिज चोरी करते पकड़े गए दो डंपर, वन विभाग की छापेमारी में खुलासा
कोसी नदी से खनिज चोरी करते पकड़े गए दो डंपर, वन विभाग की छापेमारी में खुलासा
रामनगर (नैनीताल)रामनगर क्षेत्र में कोसी नदी से खनिज चोरी का मामला एक बार फिर उजागर हुआ है। बुधवार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने खड़ंजा गेट क्षेत्र में छापेमारी कर दो डंपरों को पकड़ा, जो एक ही रॉयल्टी में दो-दो बार खनन कर रहे थे।
यह कार्रवाई प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग और उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर के निर्देशन में की गई। छापेमारी के दौरान विभागीय टीम ने दोनों डंपरों को मौके पर ही पकड़ लिया और उन्हें वन अभिरक्षा में लेकर रामनगर वर्कशॉप परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।
वन विभाग अब इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, खनिज चोरी की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कोसी नदी क्षेत्र में खनिज चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे राजस्व की हानि हो रही है.




