उत्तराखण्ड
तमंचा और चाकू लेकर घूम रहे दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
नानकमत्ता। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनमें से एक के कब्जे से अवैध तमंचा तो दूसरे के पास से चाकू बरामद किया गया है। दोनों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि अवैध असलाह रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस टीम ने प्रतापपुर चौकी के पीछे स्थित डैम से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अनिकेत सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी मगरसडा सितारगंज बताया।
वहीं पुलिस ने बाऊली साहिब के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू बरामद हुआ। आरोपित ने अपना नाम सोनू अंसारी पुत्र शकील अहमद वार्ड नंबर 4, इस्लामनगर थाना खटीमा बताया। पकड़े गए दोनों आरोपितो के खिलाफ पुलिस ने भिन्न भिन्न धाराओं 4/25 आर्म्स एक्ट व धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उपनिरीक्षक लक्ष्मण जोशी, उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट,अमित देवरानी, नवीन जोशी शामिल रहे।