उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में दो शातिर चोर गिरफ्तार, 22 तोला सोने के जेवरात बरामद
दो शातिर चोर गिरफ्तार, 22 तोला सोने के जेवरात बरामद
हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 22 तोला सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।
मामला क्या था?
13 मार्च को इंदिरा कॉलोनी निवासी मनोज पाठक ने थाना मुखानी में तहरीर दी थी कि उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली गई। इस मामले में थाना मुखानी पर मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि इसी गिरोह ने लालकुआं क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
ऐसे पकड़े गए चोर
सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को काली मंदिर पुल, गदरपुर के पास से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान –
- आबिद हुसैन (38 वर्ष) निवासी डोंग पुरी, थाना गदरपुर, उधम सिंह नगर
- राजवीर सिंह (28 वर्ष) निवासी डोंग पुरी, थाना गदरपुर, उधम सिंह नगर
दोनों आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं और चोरी का माल स्मैक खरीदने में खर्च करते थे।
बरामद जेवरात
- थाना मुखानी चोरी (14 तोला): हार, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी, मांगटीका, झुमके, नथ, पायल और अन्य जेवर।
- थाना लालकुआं चोरी (08 तोला): रानी हार, गले की चेन, पेंडल, ब्रेसलेट और नथ।
कुल मिलाकर करीब 22 तोला सोना बरामद हुआ है।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी आबिद हुसैन के खिलाफ पहले से ही हल्द्वानी और बनभूलपुरा थानों में चोरी और नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य जिलों और राज्यों से भी उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
बड़ा सवाल
लगातार चोरी की घटनाओं में यह गिरोह कितने और मामलों से जुड़ा है, इसका खुलासा अभी बाकी है। सवाल ये भी है कि नशे की गिरफ्त में फंसे ऐसे अपराधी चोरी का सिलसिला कब तक जारी रखेंगे और क्या इनसे जुड़ा कोई बड़ा नेटवर्क भी काम कर रहा है?




