Connect with us

उत्तराखण्ड

UK-GAMS को मिला प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार: उत्तराखंड की नवाचार पहल को राष्ट्रीय मान्यता

UK-GAMS को मिला प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार: उत्तराखंड की नवाचार पहल को राष्ट्रीय मान्यता

उत्तराखंड सरकार की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली “UK-GAMS” को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार, राज्य में पारदर्शिता और जवाबदेही के क्षेत्र में एक बड़ा कदम

देहरादून: उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण है, जब राज्य की अभिनव पहल उत्तराखंड गवर्नमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम (UK-GAMS) को प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा नवाचार – राज्य श्रेणी में प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि के साथ उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार के क्षेत्र में यह प्रतिष्ठित सम्मान पहली बार प्राप्त हुआ है।

यह परियोजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू की गई थी, जिसमें सरकारी परिसंपत्तियों की निगरानी, अतिक्रमण की रोकथाम और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया गया है।

क्या है UK-GAMS?
UK-GAMS एक AI आधारित जियोस्पेशियल निगरानी प्रणाली है, जो उच्च गुणवत्ता वाले सेटेलाइट डेटा (50 सेमी रेजोल्यूशन) और उत्तराखंड में ही विकसित AI मॉडल के माध्यम से सरकारी जमीनों और परिसंपत्तियों का डिजिटलीकरण करती है। यह प्रणाली जियो-फेंसिंग, सतत निगरानी और समेकित रिकॉर्ड प्रबंधन के जरिये सरकारी जमीनों के दुरुपयोग और अतिक्रमण को रोकने में कारगर साबित हुई है।

पूर्व में, सरकारी परिसंपत्तियों से संबंधित रिकॉर्ड असंगठित, कागजी और बिखरे हुए होते थे, जिससे अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण पकड़ना मुश्किल होता था। लेकिन UK-GAMS ने 60 से अधिक विभागों और 47 स्वायत्त संस्थाओं को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाकर, इस समस्या का समाधान प्रस्तुत किया है।

अब तक की उपलब्धियां:

  • 13 जिलों में 66,000+ परिसंपत्तियों का डिजिटलीकरण
  • 188 भूमि उपयोग परिवर्तन चिन्हित कर कार्रवाई पूरी
  • 6,600+ फील्ड अधिकारी एवं 1,000 पर्यवेक्षक प्रशिक्षित

इस परियोजना का सफल क्रियान्वयन उत्तराखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (USAC) द्वारा किया गया, जिसकी अगुवाई निदेशक श्रीमती नितिका खंडेलवाल ने की। उनके नेतृत्व में इस प्रणाली का विकास और अमल संभव हो पाया। DARPG के सचिव द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा:
“UK-GAMS को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त होना हम सभी उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व की बात है। यह पुरस्कार हमारी सरकार की पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासनिक व्यवस्था को मान्यता देता है। टेक्नोलॉजी और नवाचार के माध्यम से शासन को अधिक प्रभावी और जनहितकारी बनाने का यह प्रमाण है। हमारा प्रयास है कि इस मॉडल को और अधिक सशक्त बनाकर अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाए, ताकि उत्तराखंड एक डिजिटल, पारदर्शी और उत्तरदायी शासन का अग्रणी राज्य बन सके।”

राष्ट्रीय आदर्श बनता उत्तराखंड
UK-GAMS न केवल उत्तराखंड के लिए उपलब्धि है, बल्कि यह डिजिटल गवर्नेंस और सार्वजनिक परिसंपत्तियों की सुरक्षा के क्षेत्र में देशभर के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बनकर उभरा है। यह पुरस्कार भविष्य की सरकारी योजनाओं और तकनीकी नवाचारों के लिए प्रेरणा स्वरूप है।

उत्तराखंड सरकार की यह पहल बताती है कि जब राजनीतिक इच्छाशक्ति, वैज्ञानिक दक्षता और तकनीकी नवाचार एक साथ आते हैं, तो शासन की तस्वीर बदल सकती है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page