उत्तराखण्ड
यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल ने जीता शाइनिंग कप इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब
यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल ने जीता शाइनिंग कप इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब
रामनगर।
शाइनिंग स्टार स्कूल में आयोजित दूसरे शाइनिंग कप इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में शानदार खेल प्रदर्शन देखने को मिला। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में लड़कों की कैटेगरी में CBSE से संबद्ध 13 स्कूलों और लड़कियों की कैटेगरी में 10 स्कूलों ने भाग लिया।
पहले दिन नॉकआउट फॉर्मेट में खेले गए मैचों में टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए, जिनमें विजेता टीमें अगले दौर में पहुंचीं। दूसरे दिन हुए फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों का जोश और उत्साह चरम पर रहा।
लड़कियों की कैटेगरी में फाइनल मैच शाइनिंग स्टार स्कूल और यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल, हल्द्वानी के बीच खेला गया। इस कड़े मुकाबले में यूनिवर्सल कॉन्वेंट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
वहीं लड़कों की कैटेगरी में भी फाइनल मुकाबला शाइनिंग स्टार स्कूल और यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल, हल्द्वानी के बीच हुआ, जिसमें यूनिवर्सल की टीम ने जीत दर्ज कर डबल खिताब हासिल किया।
मैचों के समापन के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री आलोक गुसाईं (डायरेक्टर, रेनेसां कॉलेज ऑफ़ होटल मैनेजमेंट), डॉ. सौम्या प्रसाद (पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर, JNU एवं को-फाउंडर, Nature Vidya वेबसाइट), श्री एम.एस. नेगी, श्री बी.एस. रावत, श्री एस. उनियाल, श्री धर्मपाल सिंह और श्री खुशाल रावत ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व शाइनिंग कप प्रदान किए।
स्कूल प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी टीमों, उनके कोचों और आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी। विशेष धन्यवाद श्री सुखजीत सिंह रावत (PET), दीपक रावत (PTI), रोहित रावत, कुलदीप सिंह, देवेंद्र सिंह, सरिता, रोहित नेगी, आनंद रावत और समर्पित वॉलंटियर्स को दिया गया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
टूर्नामेंट ने न केवल छात्रों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि टीम स्पिरिट, अनुशासन और खेल भावना के सुंदर उदाहरण भी पेश किए।








