उत्तराखण्ड
रामनगर: टैक्सी वाहनों से वसूले जा रहे प्रवेश शुल्क पर बवाल, छात्र नेताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन — पालिका ‘खुली लूट’ का आरोप
रामनगर: टैक्सी वाहनों से वसूले जा रहे प्रवेश शुल्क पर बवाल, छात्र नेताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन — पालिका ‘खुली लूट’ का आरोप
रामनगर में नगर पालिका परिषद द्वारा टैक्सी वाहनों से जबरन वसूले जा रहे प्रवेश शुल्क को लेकर विरोध तेज हो गया है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने मंगलवार को इस मुद्दे पर एसडीएम रामनगर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
छात्र नेताओं का कहना है कि प्रवेश शुल्क के नाम पर पालिका प्रशासन ने जिस ठेकेदार को जिम्मेदारी दी है, उसके लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। टैक्सी चालकों से जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं, विरोध करने पर अभद्रता और धमकी तक दी जाती है। छात्रों ने इसे नगर पालिका की सरपरस्ती में चल रही ‘खुली लूट’ बताया है।
छात्र नेताओं का आरोप है कि पालिका परिषद इस व्यवस्था को रोकने के बजाय अनदेखी कर रही है, जिससे ठेकेदार और उसके कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि यह गलत वसूली तुरंत बंद नहीं की गई तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।
एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में
मनोज पांडे (उपाध्यक्ष, छात्र संघ), पीयूष जोशी (पूर्व महासंघ अध्यक्ष, कुमाऊँ विश्वविद्यालय), नितेश शर्मा, नीरज कंडारी, ऋषभ अग्रवाल, अरुण, विक्की, ध्रुव, ईजिमाम समेत कई छात्र शामिल रहे।
छात्रों की मांग है कि
- नगर पालिका द्वारा टैक्सी वाहनों पर लगाया गया प्रवेश शुल्क तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए
- ठेकेदार के कर्मचारियों की गुंडागर्दी पर कानूनी कार्रवाई हो
- संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाए
रामनगर के टैक्सी चालकों और स्थानीय जनता में भी इस वसूली को लेकर रोष बढ़ रहा है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर नगर पालिका किस अधिकार से बिना तर्कसंगत व्यवस्था के ऐसी वसूली कर रही है।








