उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड बोर्ड रिज़ल्ट घोषित, लड़कों को पछाड़ लड़कियों ने फिर मारी बाजी।
रामनगर (नैनीताल) उत्तराखंड की दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान कर दिया गया हैं।उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के रामनगर स्थित मुख्यालय पर परीक्षाफल घोषित किया गया। हाई स्कूल में 108890 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा जिसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.48 और लड़कियों का तीन प्रतिशत 88.94 रहा।बीएचएसवीएम कंडी सौड छाम टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चन्द्रवशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 80.98 प्रतिशत रहा है। जिसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.48 जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.49 रहा।
इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में आर एल एस चौहान एस वी एम आई सी जसपुर जिला उधमसिंह नगर की छात्रा तनु चौहान ने 488/500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट 2023 की बोर्ड परीक्षा में 87.33 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ अल्मोड़ा जिला पहले स्थान पर रहा।