उत्तराखण्ड
उत्तराखंड:बाहरी लोगों द्वारा नियम विरुद्ध खरीदी गई जमीनों की जांच कराएगी सरकार!
भू-कानून का समाधान हमारी सरकार ही करेगी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री ने कहा, अगले बजट सत्र में लाया जाएगा वृहद भू-कानून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भू-कानून के मुद्दे का समाधान हमारी सरकार ही करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार अगले बजट सत्र में उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप एक वृहद भू-कानून लाने के प्रयास में जुटी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग नगर निकाय क्षेत्रों से बाहर बिना अनुमति ढाई सौ वर्ग मीटर भूमि खरीदने के प्रावधानों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसकी जांच कराएगी और जिन लोगों ने कानून का उल्लंघन किया है, उनकी जमीन राज्य सरकार में निहित की जाएगी।
साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों ने पर्यटन या उद्योग के नाम पर भूमि खरीदकर उसका सही उपयोग नहीं किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप और संसाधनों की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों से उन निवेशकों को कोई परेशानी नहीं होगी जो राज्य में रोजगार और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में योगदान दे रहे हैं।