उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पुलिस ने ली सद्भावना को बढ़ावा देने की शपथ।
देहरादून। पुलिस मुख्यालय प्रांगण में आज पुलिस बल को सद्भावना दिवस का उद्देश्य बताते हुए सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द से सम्बन्धित सद्भावना को बढ़ावा देने की शपथ दिलायी गई।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री वी गुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, फायर, श्री ए पी अंशुमान, पुलिस उपमहानिरीक्षक, फायर, श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री नीलेश आनन्द भरणे, सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।