Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड SDRF ने फिर किया कमाल—राष्ट्रीय CBRN प्रतियोगिता में देशभर में दूसरा स्थान, टीम को मिला सम्मान और ₹75,000 का इनाम

उत्तराखण्ड SDRF ने फिर किया कमाल—राष्ट्रीय CBRN प्रतियोगिता में देशभर में दूसरा स्थान, टीम को मिला सम्मान और ₹75,000 का इनाम

देहरादून।
आपदा प्रबंधन में देशभर में अपनी धाक जमा चुकी उत्तराखण्ड SDRF ने एक बार फिर राज्य का नाम रोशन कर दिया है। गाज़ियाबाद स्थित 8वीं बटालियन NDRF में आयोजित राष्ट्रीय CBRN (Chemical, Biological, Radiological & Nuclear) प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की जांबाज़ SDRF टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और द्वितीय स्थान हासिल कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया।

प्रतियोगिता में टीम को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने ट्रॉफी और ₹75,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की। SDRF की यह जीत साबित करती है कि उत्तराखण्ड न सिर्फ पहाड़ों और पर्यटकों की भूमि है, बल्कि आपदा प्रबंधन में देश का सबसे भरोसेमंद नाम भी बन चुका है।

■ पहले भी रही है विजेता — लगातार दूसरी बड़ी उपलब्धि

इससे पहले लुधियाना में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में SDRF ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भी दूसरा स्थान हासिल कर टीम ने अपने अनुशासन, प्रशिक्षण और टीमवर्क का जोरदार परिचय दिया है।
यही नहीं, इसी साल मार्च में राष्ट्रीय CSSR प्रतियोगिता में भी SDRF उत्तराखण्ड ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुलिस विभाग का सीना चौड़ा किया था।

■ DGP दीपम सेठ बोले—“SDRF ने फिर बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान”

पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि SDRF के इस प्रदर्शन ने पूरे उत्तराखण्ड पुलिस परिवार को गर्व का अवसर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि SDRF भविष्य में भी राष्ट्रीय मंचों पर अपना दम दिखाती रहेगी।

■ IG अरुण मोहन जोशी ने कहा—“यह सफलता टीमवर्क और मजबूत प्रशिक्षण का परिणाम”

SDRF के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरुण मोहन जोशी ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि साबित करती है कि SDRF उत्तराखण्ड हर परिस्थिति में उत्कृष्ट परिणाम देने में सक्षम है।

■ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने टीम को सराहा

सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने इस उपलब्धि को सामूहिक मेहनत और उच्च मनोबल का परिणाम बताया। उन्होंने टीम को भविष्य में भी ऐसी ही ऊर्जा से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

■ इन जांबाज़ों ने दिखाया दम

उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी के नेतृत्व में टीम के इन सदस्यों ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया—
उपनिरीक्षक आशीष रावत, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी उमेश भट्ट, नवीन कुंवर, दिनेश पुरी, शैलेन्द्र चमोली, रॉबिन कुमार,
आरक्षी राजेंद्र सिंह, नीरज परगाई, संदीप रावत, विकास कुमार, हेमंत रावत, बृजेश चंद्र, विनीत रावत, प्रमोद सिंह, अजीत सिंह, प्रवीन सिंह और प्रमोद मठपाल।

इनकी यह शानदार उपलब्धि न सिर्फ SDRF बल्कि पूरे उत्तराखण्ड के लिए गौरव का विषय है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page