उत्तराखण्ड
उत्तराखंड STF का ‘ड्रग्स माफिया’ पर बड़ा प्रहार, 92 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार – नेपाल भेजनी थी खेप
धनुष पुल पर STF की घेराबंदी, बरेली से नेपाल ले जाई जा रही हेरोइन जब्त, तस्कर की गिरफ्तारी से कई खुलासे संभावित
देहरादून/चंपावत।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान को धरातल पर उतारते हुए उत्तराखंड STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने शनिवार देर शाम एक बड़ी कामयाबी हासिल की।
STF और बनबसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹92 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर बरेली का निवासी है और इस खेप को नेपाल पहुंचाने की फिराक में था।
गिरफ्तारी की लोकेशन और तस्कर की पहचान
पुलिस ने बनबसा थाना क्षेत्र के धनुष पुल चौकी के पास से तस्कर शकुर अहमद (उम्र 54 वर्ष), निवासी अब्बास नगर, बहेड़ी, बरेली को गिरफ्तार किया। आरोपी मोटरसाइकिल संख्या UP 26 DU 9608 से हेरोइन की सप्लाई कर रहा था।
पूछताछ में बड़ा खुलासा, नेपाल कनेक्शन उजागर
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली के एक अरबाज नामक ड्रग सप्लायर से यह हेरोइन लाया था और नेपाल के किसी व्यक्ति को सौंपने वाला था। STF को पूछताछ के दौरान कई अन्य तस्करों की जानकारी भी मिली है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
STF की कमान में चला ऑपरेशन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर के निर्देश पर चलाए गए इस ऑपरेशन की कमान अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, सीओ आर.बी. चमोला और STF प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में की गई। अभियान में STF और बनबसा थाना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी।
बरामदगी का ब्यौरा –
- 309.96 ग्राम हेरोइन
- मोटर साइकिल (UP 26 DU 9608)
- नेपाल से जुड़ा ड्रग ट्रैफिकिंग मॉड्यूल
जनवरी 2025 से अब तक की बरामदगी (ANTF कुमाऊं यूनिट):
- चरस – 10 किलो 753 ग्राम
- हेरोइन – 1 किलो 203.46 ग्राम
- एमडीएमए – 7.41 ग्राम
- अफीम – 2 किलो 513 ग्राम
STF की टीम में शामिल रहे
- निरीक्षक पावन स्वरुप
- उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी
- हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी, किशोर कुमार
- कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, जितेंद्र कुमार
बनबसा पुलिस टीम:
- एसआई दिलबर सिंह
- कांस्टेबल ललित चौधरी, विक्रम सिंह
जनता से STF की अपील:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने ड्रग्स से दूर रहने और किसी भी तरह की नशा तस्करी की सूचना तुरंत STF या स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान और भी सख्ती से जारी रहेगा।
STF संपर्क नंबर:
📞 0135-2656202, 9412029536
उत्तराखंड में ड्रग्स के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। STF की यह कार्यवाही सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि एक बड़े ट्रांजिट नेटवर्क का पर्दाफाश है। आने वाले समय में और भी खुलासे और गिरफ़्तारियां तय मानी जा रही हैं। “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अब सिर्फ नारा नहीं, मिशन बन चुका है।
🔥 शेयर करें – ताकि नशे के सौदागरों की नींद उड़ जाए।
🧨 Atom Bomb News – सच का धमाका।







