उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड:कल घोषित होंगे 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे,यहां देखें रिजल्ट।
रामनगर (नैनीताल) उत्तराखंड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे कल आएंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान करेंगे। रामनगर स्थित उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परीक्षा परिषद के मुख्यालय से कल शाम 4 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया जाऐगा।
परीक्षार्थी बोर्ड इन अधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और www.uaresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
प्रदेश में इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें करीब ढाई लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. दोनों कक्षाओं को मिलाकर करीब 13 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है. परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे.