Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में अंग्रेजी शराब की सबसे बड़ी तस्करी का भंडाफोड़,दो लोग गिरफ्तार।

गदरपुर(ऊधम सिंह नगर)पुलिस ने एक बड़ी शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस का दावा है कि शराब तस्कर इस तस्करी से आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते थे। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।पुलिस का दावा है कि उसने उत्तराखंड राज्य की अब तक की अवैध अंग्रेजी शराब की सबसे बड़ी बरामदगी की हैं।

पुलिस ने चैकिंग के दौरान 1 करोड़ रुपये कीमत की 745 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ दो लोगों गिरफ्तार किया है।तस्करों द्वारा थाना गदरपुर क्षेत्र के सकेनिया के जंगलों में अवैध शराब को एकत्रित करने की योजना थी।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 25/01/2024 की रात्रि को चौकी प्रभारी सकैनिया  द्वारा सकैनिया चौराहे  के पास चैकिंग की जा रही थी।मसीत की तरफ से आ रहे कैन्टर न0-UP22-BT-2263  को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो कैन्टर के चालक द्वारा वाहन कैन्टर को तेजी से सकैनिया से गदरपुर की तरफ तेजी से भगा दिया।पुलिस टीम ने  उक्त वाहन कैन्टर न0- UP22-BT-2263  को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया। कैन्टर मे लदे माल के बारे में पूछे जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन मे प्लाई बोर्ड होना बताया गया जिसके मौके पर कागजात तलब किये जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नही उपलब्ध कराया जा सका जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को चैक किया गया तो अभियुक्तगणो द्वारा  वाहन मे BACARDI मार्का की  अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन किया जाना पाया गया। जिसमें कुल 745 पेटी नाजायज शराब कुल अनुमानित कीमत 01 करोड रुपये है। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करते हुए उन पर मुकदमा एफआईआर न0-28/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

बरामदा माल का विवरण –
1-  07 पेटी BACARDI CARTA BLANCA (84 बोतल)
2-  120 पेटी BLACK BY BACARDI ( 1440 बोतल),
3-  10 पेटी  BACARDI LIMON(120 बोतल), कुल बोतल- 1644
4-  200 पेटी BLACK BY BACARDI (4800 अद्दे),
5-  05 पेटी BACARDI LIMON (120 अद्दे), कुल अद्दे-4920
6-  15 पेटी BACARDI CARTA BLANCA (720 पव्वे),
7-  375 पेटी BLACK BY BACARDI ( 17994 पव्वे),
8-  13 पेटी BACARDI LIMON (624 पव्बे)  कुल पव्बे- 19338
कुल 745 पेटी नाजायब शराब कुल अनुमानित कीमत करीब 1 करोड रुपये
9-  वाहन कैन्टर रजि0 न0- UP22-BT-2263 

अभियुक्तो का विवरण-
1-सोनू पुत्र राम सिह निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)
2-धर्मपाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)

शराब तस्करी के इस बड़े मामले का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page