उत्तराखण्ड
रामनगर में महिला को सम्मोहित कर लाखों के जेवरात ठगे, महिलाओं के लिए सतर्कता जरूरी
रामनगर में महिला को सम्मोहित कर लाखों के जेवरात ठगे, महिलाओं के लिए सतर्कता जरूरी
रामनगर के सांवल्दे पूर्व इलाके में ठगों ने महिला को सम्मोहित कर उसके लाखों रुपये के जेवरात ठग लिए। पीड़ित महिला के अनुसार, दो युवक स्कूटी में सवार होकर उसके घर पहुंचे और माता रानी का फोटो दिखाकर चंदा मांगने लगे। उस समय महिला के पति और बच्चे घर पर नहीं थे। युवकों ने महिला को सम्मोहित किया और उससे कान, गले आदि के तमाम कीमती आभूषण निकलवा लिए। काफी देर बाद जब महिला को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने पूरी बात अपने परिवार और ग्राम प्रधान को बताई। इसके बाद घटना की शिकायत रामनगर कोतवाली में की गई। बताया जा रहा है कि एक आरोपी मैरून रंग की कमीज पहने था और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है।
ठगों से कैसे रहें सतर्क
किसी अजनबी को घर में प्रवेश करने न दें, खासकर जब घर में अकेले हों।धर्म, चंदा या अन्य किसी बहाने से आने वाले लोगों से सतर्क रहें; ऐसे मामलों में तुरंत परिवार या पड़ोसियों को सूचित करें।अगर घर के बाहर या आसपास संदिग्ध गतिविधि लगे तो तुरंत पुलिस या स्थानीय प्रशासन को सूचना दें।आभूषण या नकदी दूसरों के सामने न दिखाएं, और किसी प्रकार के सम्मोहन या दबाव में न आएं।ऐसी घटना की जानकारी तुरंत परिजनों और पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।
महिलाओं के लिए जागरूकता संदेश
महिलाओं को चाहिए कि वे ठगों के बदलते तरीकों से सतर्क रहें और किसी भी अजनबी के झांसे में न आएं। चंदा या पूजा-पाठ के नाम पर कोई भी व्यक्ति घर आए तो बिना जांच पड़ताल पैसे या गहने न दें। अपने आसपास की संदिग्ध गतिविधि देखकर तुरंत अलर्ट रहें, ताकि ऐसे अपराधों को समय रहते रोका जा सके।




