उत्तराखण्ड
मधुबन कॉलोनी में सीलिंग की जमीन पर खेल मैदान मांग, विकास मंच ने विधायक को भेजा पत्र
मधुबन कॉलोनी में सीलिंग की जमीन पर खेल मैदान मांग, विकास मंच ने विधायक को भेजा पत्र
रामनगर (नैनीताल)। क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में पीरूमदारा विकास मंच ने बड़ा कदम उठाया है। मंच के अध्यक्ष अरविंद गुसाईं ने क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट को पत्र भेजकर मधुबन कॉलोनी (धनपुर गुसाई) में स्थित सीलिंग एक्ट के अधीन पाई गई 16 एकड़ भूमि में से 10 एकड़ भूमि स्टेडियम के लिए आवंटित करने की मांग की है।
अरविंद गुसाईं ने बताया कि पीरूमदारा ग्राम सभा में मधुबन कॉलोनी (धनपुर गुसाई) क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए कोई भी खेल मैदान उपलब्ध नहीं है, जिससे क्षेत्र के युवा खेल प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सीलिंग एक्ट के तहत यहां 16एकड़ भूमि चिह्नित की गई, इसमें से 10एकड़ जमीन स्टेडियम के आवंटित की जाए, जिसका उपयोग खेल गतिविधियों के लिए किया जाना जनहित में एक सार्थक कदम होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि एक खेल स्टेडियम न केवल खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिता के लिए मंच देगा, बल्कि क्षेत्र को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि विधायक दीवान सिंह बिष्ट इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे और शासन स्तर पर कार्रवाई करवाएंगे।
स्टेडियम के अभाव में बच्चों और युवाओं को अभ्यास के लिए दूर-दराज़ जाना पड़ता है, जिससे उनका समय और संसाधन दोनों ही नष्ट होते हैं।




