उत्तराखण्ड
बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद मरचुला में ग्रामीणों ने लगाया जाम,प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन।
रामनगर(नैनीताल) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद आज ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। घटना के घंटो बाद भी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई सुध नहीं लिए जाने से ग्रामीण उनसे बेहद आक्रोशित हैं।
आपको बता दें कि मंगलवार को कुपी गांव की महिला गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह घास लेने जंगल गयी थी।जंगल में उस पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौत हो गयी। अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकास खंड में मरचुला के पास स्थित जंगल में यह घटना हुई हैं।
बाघ के हमले में मारी गई महिला के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग को लेकर गांव वालों ने मरचुला चौकी के सामने प्रदर्शन किया है।गांव वालों ने मरचुला तिराहे पर जाम लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी हैं। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि घटना कई घंटे बीत जाने के बाद भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, वन विभाग और राजस्व विभाग कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा हैं ना ही मृतका के परिजनों को किसी तरह की कोई आर्थिक मदद पहुँची।
फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी ग्रामीण मरचुला में जाम लगाए हुए थे।उनकी माँग है कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच कर मृतका के परिजनों को उचित मुआवजे की घोषणा नहीं कर देता तब तक वह यहां से नहीं उठेंगे।