उत्तराखण्ड
शराब के सुरूर में थे हुजूर, कर बैठे कसूर, कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज
नैनीताल। आगामी क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को देखते हुए नैनीताल जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कालाढूंगी क्षेत्र में पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले एक चालक को गिरफ्तार किया है।
लहराता वाहन बना गिरफ्तारी की वजह
23 दिसंबर की रात बैलपड़ाव चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा गिरी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। पुलिस चौकी गेट के पास एक वाहन (टाटा 407, संख्या CG 08Y3591) तेजी और लापरवाही से लहराते हुए आता दिखाई दिया। पुलिस ने तत्काल उसे रोककर जांच की। जांच के दौरान पता चला कि वाहन चालक गौरव सैनी पुत्र ज्वाला सिंह, निवासी कांगला, थाना शामली, जिला मुजफ्फरनगर शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था।
पुलिस ने 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया।
सघन अभियान में 446 चालकों पर कार्रवाई
जनपद नैनीताल में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 446 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें से 21 वाहन सीज किए गए हैं, जबकि 60 ड्राइविंग लाइसेंस (DL) निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि क्रिसमस और नववर्ष के दौरान सड़क पर किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी।
नशे में वाहन चलाना खतरनाक
पुलिस ने जनता से अपील की है कि त्यौहार के मौके पर किसी भी तरह का जश्न मनाने के बाद वाहन चलाने से बचें। नशे में वाहन चलाना न केवल चालक की जिंदगी के लिए खतरा है, बल्कि सड़क पर अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डालता है।
सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम
नैनीताल पुलिस का यह अभियान जिले को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है। आगामी दिनों में इस तरह की कार्रवाई और तेज होने की संभावना है।
“आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।” – नैनीताल पुलिस