Connect with us

उत्तराखण्ड

मौसम अलर्ट- नए साल में पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, यलो अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में 31 दिसंबर के बाद पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी की होने की संभावना है। इससे शीतलहर चलने से प्रदेश भर में ठंड बढ़ेगी। 

मौसम विभाग ने 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हल्की बारिश-बर्फबारी का अनुमान है। उक्त पांच पर्वतीय जिलों में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ही बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद बारिश होने के आसार हैं। 30 दिसंबर के अलावा 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को भी पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

ऐसे में उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले कुछ पर्यटक स्थलों पर थर्टी फर्स्ट और नए साल पर पर्यटकों को बर्फ का आनंद लेने का मौका मिल सकता है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि यूएसनगर और हरिद्वार में बुधवार को भी घना कोहरा रहेगा। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी गया किया है। मंगलवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 23.1 एवं न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page