उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में 15 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम, जानिए अपडेट
देहरादून। मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 13,14 व 15 मार्च को उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना है। जिस कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। जिससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि और ओलावृष्टि से वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना जताते हुए कहा कि 13 मार्च को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है तथा शेष पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की वर्षा होने की संभावना है साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है
इसके अलावा मौसम विभाग ने 14 मार्च को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपद के अनेक स्थानों तथा शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है तथा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार एवं रविवार को राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है।