उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में 8 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
देहरादून। उत्तराखंड में बेमौसम बारिश से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहावना बना हुआ है वहीं किसानों की फसल बर्बाद होने के चलते उनकी चिंता बढ़ गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में अगले 4 दिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता नहीं है जिसके चलते मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य में आगामी 8 अप्रैल तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें बारिश को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज पांच अप्रैल को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं छह अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। सात अप्रैल को भी राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। वही 8 अप्रैल को भी मौसम शुष्क रहेगा।