उत्तराखण्ड
‘फेसबुक में मिले तो दिल लूटा,दुल्हन बनाकर घर लाया तो जेवर और पैसा लूट ले गई’
फेसबुक में दोस्त बने फिर बातें शुरू हुई,पहले चैटिंग फिर कॉल से हाल-ए-दिल बयाँ हुए और प्यार हो गया। दिल से दिल मिलने के बाद शादी भी हो गई लेकिन अब बताया जा रहा है कि जिसने दो साल पहले दिल लूटा था वो अब सोना चाँदी लूट ले गई हैं सिर्फ सोना ही नही रुपये भी लूट ले गई हैं।
प्यार,शादी और धोखाधड़ी के इस मामले में अदालत के दखल देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पंजाब की रहने वाली गुरिंदर कौर से फ़ेसबुक में मिले सुखविन्दर सिंह को चैटिंग करते करते प्यार हो गया था।गुरिंदर के प्यार में दिल लुटा बैठे सुखविन्दर की रातों की नींद दिन का चैन तो उस समय भी छिन गया था लेकिन उस समय सिर्फ दिल ही लुटा था।अब सुखविंदर का सुख और चैन छिन गया हैं,जिसने दिल लूटा था वो धन दौलत भी लूट ले गई हैं।
दो साल पहले जिस सुखविंदर को अपने दिल के लूटने की खुशी चरम सीमा तक की वो अब सोना जेवरात और पैसा लूटने के बाद काफूर हो गई हैं।
सुखविंदर ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उसने पंजाब की गुरिन्दर कौर सिक्ख रीति रिवाज से 21 नवम्बर 2020 को गुरुद्वारा कामेटी बहादुरगंज बाजपुर में विवाह किया था।
सुखविंदर ने गुरिंदर कौर पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से वह अपने मोबाइल से किसी सख्स से बातें करती रहती थी।पूछने पर वह नहीं बताती थी कि वो किससे बात करती है।
सुखविंदर ने आगे कहा कि शक होने पर मेरे द्वारा उसकी हरकतों पर विरोध किया तो वह घर से सोना चांदी के जेवर और पचास हजार रूपये लेकर रात के समय अचानक फरार हो गयी।
पुलिस ने इस मामले में अदालत के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस मामले जांच कर रही हैं।