Connect with us

उत्तराखण्ड

किच्छा में सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा था पति को मौत के घाट

किच्छा में सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा था पति को मौत के घाट

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, हत्या में प्रयुक्त तकिया बरामद

ऊधमसिंहनगर के किच्छा क्षेत्र में हुई एक जघन्य हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त तकिया भी बरामद कर लिया है।


गुमशुदगी से खुली हत्या की गुत्थी

दिनांक 17 मार्च 2025 को पारुल पत्नी हरीश निवासी वार्ड नंबर 1, मल्ली देवरिया, थाना किच्छा ने अपने पति हरीश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 15 मार्च की रात 9 बजे से उसका पति लापता है

उसी दिन, करीब 3 बजे रात में मल्ली देवरिया स्थित गेहूं के खेत में पीपल के पेड़ के पास एक शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की पहचान हरीश पुत्र बनवारी निवासी वार्ड नंबर 1, मल्ली देवरिया के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और हत्या की जांच शुरू की गई।


हत्या का पर्दाफाश: पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

19 मार्च 2025 को मृतक हरीश के भाई शंकर की तहरीर पर पुलिस ने मौ. रईस उर्फ बाबू और पारुल के खिलाफ FIR (नं. 85/25, धारा 103(1) BNS) दर्ज की और जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किच्छा कोतवाली प्रभारी सुश्री निशा यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 19 मार्च की रात पारुल के घर दबिश दी, जहां से पारुल और उसका प्रेमी मौ. रईस गिरफ्तार कर लिए गए।


ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पारुल और रईस के बीच प्रेम-प्रसंग था, जिसका हरीश विरोध करता था। पारुल का कहना था कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और वह उससे छुटकारा चाहती थी

इसके बाद पारुल और रईस ने मिलकर हरीश की हत्या की साजिश रची

  • 15 मार्च की रात, दोनों ने घर में रखे तकिए से हरीश का मुंह दबाकर हत्या कर दी।
  • पारुल ने हरीश का मुंह तकिए से दबाया, जबकि रईस ने उसके हाथ पकड़ लिए
  • जब हरीश छटपटाने लगा, तो रईस ने उसका मुंह और हाथ दोनों कसकर पकड़ लिए, जिससे उसकी मौत हो गई।
  • हत्या के बाद, दोनों ने शव को 60-70 मीटर दूर गेहूं के खेत में फेंक दिया

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तकिया किया बरामद

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तकिया और दोनों के मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. मौ. रईस उर्फ बाबू (38 वर्ष), निवासी इन्द्रानगर, सिरोली कलां, थाना पुलभट्टा।
  2. पारुल पत्नी स्व. हरीश, निवासी मल्ली देवरिया, थाना किच्छा।                                         पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश करने में पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

पुलिस अधिकारी:

  • प्रभारी कोतवाली किच्छा (आईपीएस) – निशा यादव
  • निरीक्षक किच्छा – धीरेन्द्र कुमार
  • उपनिरीक्षक सुरेंद्र रिंगवाल, हेमचंद्र तिवारी, राजेंद्र पंत
  • अ.उ.नि. जगदीश सिंह, किशोर कुमार, मनोज कुमार, नवीन भट्ट
  • महिला कांस्टेबल – रेखा आर्या
  • सर्विलांस टीम – कांस्टेबल वीरेंद्र रावत

किच्छा क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी। पत्नी और प्रेमी की खौफनाक साजिश का शिकार बने हरीश की मौत ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। पुलिस की सक्रियता से इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश हो सका, जिससे अपराधियों को उनके किए की सजा मिलेगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page