उत्तराखण्ड
रामनगर:भाजपा नेत्री की दुकान पर शराब का ठेका, महिलाओं ने शराब दुकान पर ताला जड़ा
भाजपा नेत्री की दुकान पर शराब का ठेका, महिलाओं ने शराब दुकान पर ताला जड़ा
— एटम बम ब्यूरो, रामनगर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भले ही नई शराब की दुकानें बंद करने की घोषणा कर चुके हों, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। रामनगर क्षेत्र के मालधन गोपालनगर में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है, और अब इसी के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं।
शराब की दुकान पर महिलाओं का अनिश्चितकालीन धरना
महिला एकता मंच के नेतृत्व में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने मालधन गोपालनगर स्थित शराब की दुकान को घेर लिया और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। महिलाओं ने न सिर्फ दुकान को बंद करवाया, बल्कि सरकार और प्रशासन को जमकर लताड़ भी लगाई।
महिलाओं ने बताया कि जिस शराब की दुकान को हाथी डगर के लिए स्वीकृत किया गया था, वह गैरकानूनी तरीके से मालधन गोपालनगर में खोल दी गई है। दुकान के बाहर आज भी ‘हाथी डगर’ का बोर्ड लगा हुआ है।
DM के पत्र में भी हाथी डगर का ज़िक्र, फिर मालधन में क्यों खुली दुकान?
धरना स्थल पर जिलाधिकारी द्वारा आबकारी आयुक्त को लिखे पत्र का हवाला भी दिया गया, जिसमें साफ तौर पर शराब की दुकान को हाथी डगर के लिए स्वीकृत बताया गया है। सवाल यह उठता है कि जब मंज़ूरी हाथी डगर की है, तो दुकान गोपालनगर में कैसे खुल गई? क्या यह प्रशासनिक लापरवाही है या फिर राजनीतिक मिलीभगत?
भाजपा नेत्री की ज़मीन पर खुली है शराब की दुकान!
वक्ताओं ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि शराब की यह दुकान भाजपा की एक महिला नेता की ज़मीन पर खोली गई है। इससे साफ है कि भाजपा के नेताओं की सीधी भूमिका इस अवैध गतिविधि में है।
“मिठाई खाकर फोटो वायरल करने वाली महिलाएं अब घरों में छुप गईं”
महिला नेत्री सरस्वती जोशी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “चार दिन पहले मुख्यमंत्री की वाहवाही करते हुए मिठाई खाकर फोटो वायरल करने वाली महिलाएं अब अपने घरों में छुप गई हैं, और असली संघर्ष करने वाली महिलाएं सड़कों पर हैं।”
“सरकार को वोट चाहिए या जनता का भला?”
कार्यक्रम में भगवती आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार अब मालधन की जनता को सिर्फ वोट बैंक की तरह देख रही है। उन्होंने मांग की कि शराब बंद कर अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, डॉक्टर और 24 घंटे इमरजेंसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
विरोध में कई संगठनों का समर्थन
धरने में उपपा नेता प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, मौ. आसिफ, टीके खान, मदन मेहता, विनीता टम्टा, देवी आर्य, आनंदी, ममता, पिकी, रजनी, मंजू, पूजा, पुष्पा, कमला समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाए।




