उत्तराखण्ड
दारू नहीं दवा दो! मालधन में शराब के ठेके के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा, 8 अप्रैल को जुलूस का एलान
दारू नहीं दवा दो! मालधन में शराब के ठेके के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा, 8 अप्रैल को जुलूस का एलान
रामनगर (नैनीताल)।
धामी सरकार द्वारा मालधन क्षेत्र में शराब का ठेका खोले जाने के फैसले के खिलाफ महिला एकता मंच ने मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने साफ शब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता को इलाज चाहिए, नशा नहीं! उन्होंने 8 अप्रैल को मालधन में बड़े जनजुलूस और विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की है।
यह जुलूस मालधन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर शराब के ठेके तक जाएगा। महिलाओं ने आम जनता से अपील की है कि वो इस आंदोलन में शामिल होकर सरकार को सबक सिखाएं।
स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं नहीं, ठेका खोल रही है सरकार
महिला एकता मंच द्वारा पंचायत भवन में आयोजित बैठक में क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि मालधन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न एक्स-रे है, न अल्ट्रासाउंड, न सर्जन, न प्रसव की सुविधा और न ही 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा — लेकिन सरकार को चिंता इलाज की नहीं, शराब बेचने की है।
“सरकार इलाज नहीं, नशा दे रही है”
बैठक में महिलाओं ने तीखे शब्दों में कहा – “लंबे संघर्ष के बाद लैब में कुछ जांचें शुरू हुई हैं, लेकिन इलाज की मूलभूत सुविधाएं अब भी नदारद हैं। लोग दवा मांग रहे हैं, और सरकार दारू दे रही है।”
उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व बढ़ाने के नाम पर हमारे परिवारों को तबाह करने पर तुली है।
“वोट बैंक नहीं, इंसान समझो!”
महिलाओं ने भाजपा सरकार को चेताया कि मालधन क्षेत्र की जनता को केवल वोट बैंक समझना बंद किया जाए, और तुरंत शराब का ठेका बंद करने का आदेश जारी किया जाए। अगर सरकार नहीं चेती, तो यह आंदोलन और तेज होगा।
8 अप्रैल को प्रदर्शन, जनता से जुड़ने की अपील
महिला एकता मंच ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे मालधन नंबर 4 देवीपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें और नशा विरोधी आंदोलन को ताकत दें। प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की मांग और मालधन नंबर 6 में खुल रहे शराब के ठेके पर रोक लगाने की मांग को लेकर सभा भी आयोजित की जाएगी।
बैठक में शामिल रहीं ये महिलाएं
बैठक में भगवती देवी, पुष्पा चंदोला, विनिता टम्टा, सरस्वती जोशी, पिंकी, ममता, पुष्पा देवी (अध्यक्ष, मंगलदल), ममता देवी, आन्नदी देवी, नीमा, कमला, गंगा शाह, भावना समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रहे.




