उत्तराखण्ड
शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का धरना 35वें दिन भी जारी, अब मुख्यमंत्री से मिलकर रखेंगी अपनी बात
शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का धरना 35वें दिन भी जारी, अब मुख्यमंत्री से मिलकर रखेंगी अपनी बात
रामनगर। पाटकोट रोड पर स्थित शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। धरने के आज 35वें दिन भी महिलाएं डटी रहीं और ठेके के निरस्तीकरण का लिखित आदेश जारी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कि शासन और प्रशासन की चुप्पी अब सवाल खड़े कर रही है। उनका साफ कहना है कि जब तक ठेका पूरी तरह निरस्त नहीं हो जाता और उसका आधिकारिक आदेश उन्हें नहीं दिया जाता, तब तक वह पीछे हटने वाली नहीं हैं। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शासन स्तर से जल्द कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वे सीधे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगी।
धरने में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब दुकान के चलते क्षेत्र में सामाजिक माहौल खराब हो रहा है और युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की मांग पूरी तरह जायज़ है और सरकार को इस पर तुरंत फैसला लेना चाहिए।
स्थानीय लोगों ने भी महिलाओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि क्षेत्र में शराब की दुकान किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन महिलाओं की इस लंबी लड़ाई का क्या जवाब देता है।




