उत्तराखण्ड
सरकारी अस्पताल से डॉक्टरों का ट्रांसफर रोकने और कच्ची शराब के खिलाफ भड़कीं महिलाएं, 20 मई को चौकी इंचार्ज को सौंपेंगी शिकायत
सरकारी अस्पताल से डॉक्टरों का ट्रांसफर रोकने और कच्ची शराब के खिलाफ भड़कीं महिलाएं, 20 मई को चौकी इंचार्ज को सौंपेंगी शिकायत
रामनगर (एटम बम ब्यूरो)।
मालधन क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ बिगुल बज चुका है और अब महिलाएं मोर्चा संभाल चुकी हैं। महिला एकता मंच ने मालधन में बैठक कर ‘नशा नहीं, इलाज दो’ अभियान को और तीव्र करने का निर्णय लिया है। मंच ने दो टूक चेतावनी दी है—अब यदि अवैध शराब नहीं रुकी, तो महिलाएं सड़कों पर उतरकर खुद कार्रवाई करेंगी।
महिलाओं ने ऐलान किया है कि 20 मई को चौकी इंचार्ज मालधन को एक लिखित शिकायत सौंपी जाएगी, जिसमें मालधन में धड़ल्ले से बिक रही कच्ची शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन की बदहाली और डॉक्टरों के ट्रांसफर के खिलाफ भी बड़ा कदम उठाने की तैयारी है। महिला एकता मंच की ओर से रामनगर विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, इमरजेंसी समेत सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग के साथ दो चिकित्सकों—फीजिशियन डॉ. प्रशांत कौशिक व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कौशिक—का ट्रांसफर रद्द करने की मांग की जाएगी।
महिला एकता मंच ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि अवैध शराब का धंधा बंद नहीं हुआ तो महिलाएं खुद अभियान चलाकर ऐसे धंधेबाजों को बेनकाब करेंगी। मंच ने सभी महिलाओं से अपील की है कि अगर उनके आसपास कोई शराब बेचते दिखाई दे तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर तुरंत पुलिस या मंच को सौंपें।
महिलाओं ने बताया कि मालधन अस्पताल को जनता के लंबे संघर्ष के बाद विशेषज्ञ डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्सें मिली थीं, जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 150 प्रतिदिन तक पहुंच गई है। लेकिन अब सरकार जनविरोधी नीति के तहत इन डॉक्टरों का ट्रांसफर कर रही है, जो सीधे तौर पर 40 हजार अनुसूचित जाति की आबादी के साथ अन्याय है।
महिलाओं का कहना है कि यदि यह ट्रांसफर हुआ तो मालधन की जनता को मिल रही सीमित स्वास्थ्य सेवाएं भी समाप्त हो जाएंगी। इसलिए जनता को एकजुट होकर इस आंदोलन में साथ आना चाहिए।
बैठक में महिला एकता मंच की सरस्वती जोशी, रेखा वर्मा, भगवती आर्य, रजनी, ममता आर्य, पुष्पा आर्य, रंजनी और हेमा समेत दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं।







