उत्तराखण्ड
देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के 191 वें जन्मदिन पर कल वीरपुर लच्छी में महिला एकता मंच द्वारा जनसभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
रामनगर।देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के 191 वें जन्मदिन पर कल 3 जनवरी को वीरपुर लच्छी गांव में महिला एकता मंच द्वारा जनसभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मंच की सह संयोजक सरस्वती ने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं व बुक्सा जनजाति समाज के लोग बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के मशहूर अधिवक्ता रवीन्द्र गडि़या भी दिल्ली से कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दर्जनों गांवों में महिलाओं के बीच बैठक व संपर्क किया गया है।
कौशल्या ने कहा कि कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले को याद करते हुए, महिलाओं व आम आदमी के शिक्षा व रोजगार आदि के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी तथा खनन माफिया के खिलाफ पिछले 8 वर्ष से संघर्ष कर रहीं बुक्सा जनजाति की महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने क्षेत्र की महिलाओं एवं आम जनता से कार्यक्रम में भागीदारी करने की अपील करते हुए कहा कि
सावित्रीबाई फुले, कल्पना दत्त, सुशीला दीदी, ऊदा देवी पासी, बीबी गुलाब कौर, प्रीतिलता वादेदार समेत देश की अनगिनत महिलाएं हैं जिन्होंने देश को अग्रेजों से मुक्त कराने व देश व समाज की बेहतरी के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। परंतु देश की सत्ता पर बैठे लोग नहीं चाहते हैं कि हम महिलाएं व हमारी युवा पीढ़ी अपनी पूर्वज महिलाओं के संघर्षों व उनके योगदान से वाकिफ हो।
उन्होंने कहा कि सवित्रीबाई फुुले ने देश में महिलाओं को शिक्षित व सबल बनाने का जो बीड़ा उठाया था, महिला एकता मंच इसे आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है।